Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 12/08/2022


यूको बैंक ने माल रोड शिमला में आयोजित की “हर घर तिरंगा” पद यात्रा
यूको बैंक, अंचल कार्यालय, शिमला द्वारा “हर घर तिरंगा”अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से AG chowk – CTO via SBI chowk से एक रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान “हर घर तिरंगा” एवं “वंदे मातरम” के नारों के साथ यूकोजन ने लोगों में तिरंगा वितरित किया एवं सभी को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने/फहराने का संदेश दिया।
रोड शो का नेतृत्व श्री एस एस नेगी, उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, शिमला ने किया। इस अवसर पर श्री श्री जे पी नेगी, सहायक महा प्रबंधक, एस एल बी सी अंचल कार्यालय के स्‍टाफ सहित शहर की शाखाओं के स्टाफ कर्मी भी उपस्थित थे। यूको बैंक ने डी॰ ए॰ वी॰ न्यू शिमला के छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना उत्सर्जित करने के उद्देश्य से 400 भारतीय ध्वज भी वितरित किए ।
इस विशेष रोड शो के दौरान श्री नेगी ने शिमला शहर के आम जन से आज ही के दिन धर्मशाला मे बड़ाग्रान वाहल मे यूको बैंक की नयी शाखा खुलने की जानकारी सांझा की। शाखा का उदघाटन माननीय ईशराक अली खान, कार्यकारी निदेशक यूको बैंक ने किया, साथ ही श्री नेगी जी व्यक्त किया कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं देने के उद्देश्य से वर्ष के अंत तक प्रदेश में सात नई शाखाएं खोली जाएगी और देश भर में 200 नई शाखाएँ खोलकर यूको बैंक समस्त देशवासियों को प्रतिबद्धता के साथ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *