Spread the love

कोटला बेहड़ ,हिमशिखा न्यूज़ 13/08/2022

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा ब्लॉक प्रागपुर मे व्यापार मंडल का गठन किया गया जिसमें की कोटला बेहड़,कस्बा कोटला व कुठेड़ा के सभी व्यापारी वर्ग ने एकजुट होकर सर्वसमति से कस्बा कोटला व कोटला बेहड़ व्यापार मंडल का गठन किया ।
कमेटी के सदस्य :-
प्रधान राजेश कुमार ( कस्बा कोटला ) उपप्रधान देवराज राणा ( भोली ),सचिव रघुनंदन शर्मा (कोटला ),कोशाध्यक्ष रजनीश कालिया ( बेहड़ )

कमेटी में कुछ नियमों पर विशेष प्रस्ताव रखकर के आगे की कार्यवाही कमेटी सदस्य द्वारा पारित की गई जिसमें की मुख्य बिंदु कमेटी व कमेटी सदस्यों द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित किए गए:-
*हर महीने के आखिरी रविवार मेडिकल स्टोर व barber शॉप को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। 28 Aug 2022 को सभी दुकानें बंद रहेंगी।

*उलंघन करने वाले को 5000 तक जुर्माना होगा।
*त्योहार होने पर व्यापार मंडल की सहमति से दुकानें खुली रहेंगी। व अगर कोई होनी *अनहोनी हो जाये तो कमेटी से संम्पर्क करके दुकान खुल सकती है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *