किनौर,हिमशिखा न्यूज़ 20/08/2022
मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा आज से 25 अगस्त तक मौसम खराब की सम्भावना।
जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा भी खराब मौसम की चेतावनी को लेकर एडवाइजरी जारी।
जिले के लोग व पर्यटक ऊँचाई वाले स्थानों पर व नदी नालों के समीप ना जाए।
जिला किन्नौर में आज आसमान में छाए हुए काले बादल।जिले में रुक रुक कर बारिश का क्रम जारी।अनावश्यक रूप से यात्रा न करें व घरों पर ही सुरक्षित रहें।किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा होने पर जिला आपदा प्रबंधन को दुरभाष से सूचना दे।