Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 27/08/2022

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लकड बाजार की निकिता प्रथम
शिमला, राष्ट्रीय विकास संस्था ने आज जिला स्तरीय नशा निवारण शिरषक के ऊपर भाषण प्रतियोगिता शिमला के रोटरी टाउन हॉल में करवाई इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री गणेश शर्मा चेयरमैन हिमूडा थे इस प्रतियोगिता में शिमला शहर के लगभग 15 स्कूलों ने भाग लिया ये यह बच्चे ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में स्थान पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे थे।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा तथा सचिव जगजीत शर्मा ने कहा है के इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन बच्चों ने बहुत बढ़िया भाषण दिए ऐसा लगता था के इन बच्चों को नशे के ऊपर बहुत ज्यादा जागरूकता थी इस अवसर पर संस्था के प्रधान डॉ ओपी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के क्रांतिकारियों के योगदान की सराहना की तथा बच्चों को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी अंत में हिमफैड के चेयरमैन श्री गणेश दत्त शर्मा ने बच्चों से आहवान किया के परिवार और समाज में अपना  योगदान दें तथा अपने साथियों को नशे की लत से बचाने का प्रयास करें
    आज की बैठक में संस्था के सचिव सीताराम धीमान, सह सचिव सुखदेव शर्मा, सदस्य भूप राम वर्मा, अजय जरेठ तथा ज्ञान चंद शर्मा उपस्थित थे।
       आज के इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार की निकिता प्रथमा आई तथा स्वाती शर्मा पोर्टमोर स्कूल की द्वितीय रही और  तृतीय स्थान पर तीरशला बनर्जी टुटी कंडी की स्कूल की छात्रा ने ग्रहण किया  

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *