Spread the love

ऊना: उपमंडल बंगाणा के एक सरकारी स्कूल में चाय न देने पर प्रवक्ता ने महिला चपड़ासी को शिक्षकों के सामने थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाना बंगाणा में शिकायत की है। पीड़ित महिला की थाने में दी शिकायत के मुताबिक पाठशाला का एक प्रवक्ता उसे चाय बनाने के लिए कह रहा था, जबकि महिला प्रधानाचार्य के कमरे में एक शिक्षक की ज्वाइनिंग के सिलसिले में दस्तावेजों को दे रही थी। प्रवक्ता महिला को तुरंत चाय देनी की बात कही। महिला के मना करने पर उक्त शिक्षक ने महिला को दो थप्पड़ स्टाफ रूम में अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में जड़ दिए।

इस मामले को लेकर महिला ने स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत लगाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने अगले दिन स्कूल की एसएमसी कमेटी को इस घटना की सूचना दी। महिला ने आरोप लगाया कि एसएमसी कमेटी व स्कूल स्टाफ इस संबंध में महिला की कोई सहायता नहीं कर पाए। पीड़ित महिला ने कहा कि वह एसएमसी कमेटी व स्कूल स्टाफ के कहने पर थप्पड़ मारने वाली शिक्षक से माफी मांगने की एवज में मामले को समाप्त करने के लिए सहमत हो गई लेकिन उक्त शिक्षक ने पीड़ित महिला से माफी नहीं मांगी। आखिरकार महिला को न्याय के लिए थाना बंगाणा में शिकायत पत्र देना पड़ा। पीड़ित महिला अब न्याय के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है। थाना प्रभारी बंगाणा प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में महिला ने शिकायत पत्र दिया है। मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *