Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 28/09/2022 

63 शिमला निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी शिमला भानू गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को ईवीएम प्रयोग के प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से 63 शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत सघन अभियान आरम्भ किया गया है ।
उन्होंने बताया कि आज शिमला स्थित सचिवालय कर्मचारियों के लिए जानकारी व जागरूकता उपलब्ध करवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया । इसके साथ साथ आज महालेखाकार कार्यालय में भी केन्द्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को विविध जानकारी प्रदान की गई ।
उन्होंने कहा  िकइस अभियान का उददेश्य मतदान के समय मतदाता को ईवीएम संचालन से संबन्धित किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े तथा मतदान प्रक्रिया को सुगमता से सुचारू बनाया जा सके इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है । उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों द्वारा पुछे गए अनेक प्रश्नों व संशय को भी दूर किया गया । 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जानकारी व जागरूकता कायक्रमों के आयोजनों का क्रम निरन्तर जारी रहेगा जिसके तहत 29 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, राजकीय उच्च विद्यालय कृष्णानगर, वन विभाग के विश्राम गृह खलीनी, 30 सितम्बर को केन्द्रीय विद्यालय जाखू, निदेशालय उद्योग भवन, तिब्तियन स्कूल छोटा शिमला, एक अक्तुबर को निदेशालय उच्च शिक्षा लालपानी, वन मण्डल कार्यालय खलीनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, 6 अक्तुबर को निदेशालय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातीय कार्यालय, मुख्य डाकघर दी माल शिमला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला इंजनघर संजौली, 7 अक्तुबर को राजकीय महाविद्यालय संजौली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चलौंठी संजौली व स्टेट बैंक आॅफ इंडिया कालीबाड़ी दी माल शिमला, 10 अक्तुबर को उच्च न्यायालय, एडवांस स्टडी चैड़ा मैदान शिमला, रेलवे स्टेशन आरक्षण काउंटर , 11 अक्तुबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा तथा पुलिस महानिदेशक निगम बिहार, कस्टमर केयर सेंटर बीएसएनएल दी माल शिमला, 12 अक्तुबर को निदेशक सीपीआरआई बेमलोेई, आईटीआई शिमला व प्रधानाचार्य आईजीएमसी तथा दंत महाविद्यालय शिमला में मतदान जानकारी व जागरूकता  शिविरों को आयोजन किया जाएगा।    

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *