Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 29/10/2022

बागियों को मनाने पहुंचे कांग्रेस नेता

राजीव शुक्ला ने शिमला में प्रत्याशियों-ब्लॉक अध्यक्षों से की बात
बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस के आला नेता फील्ड में उतर आए हैं। प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में डेरा डाल दिया है। उन्होंने गुरुवार को पहले होटल और फिर पार्टी मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश के सभी नेताओं से बगावत वाली सीटों का फीडबैक लिया है। इन सीटों पर ऑब्जर्वर, उम्मीदवारों समेत ब्लॉक अध्यक्षों से भी चर्चा की है। संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस की ज्यादातर सीटों पर बागी दोबारा पार्टी के झंडे तले लौट सकते हैं, लेकिन देर शाम तक बड़ी सीटों पर बगावत की चिंगारी शांत होती नजर नहीं आई। गौरतलब है कि कांग्रेस को इस समय चौपाल, ठियोग, पच्छाद, अर्की, इंदौरा, आनी, जोगिंद्रनगर, नाचन, झंडूता, बिलासपुर, हमीरपुर सदर और चिंतपूर्णी में सीधी बगावत का सामना करना पड़ रहा है। इन सीटों पर जिन नेताओं के टिकट कटे हैं, वे सभी निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं। 29 अक्तूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है और इसी दिन यह तय हो जाएगा कि कौन से उम्मीदवार अब मैदान में बचेंगे।
फिलहाल कांग्रेस की तरफ से बड़ी सीटों पर चर्चा जरूर हुई है, लेकिन बगावत की काट अभी तक कांग्रेस के हाथ नहीं लगी है। खासतौर पर शिमला संसदीय क्षेत्र में राजीव शुक्ला की मौजूदगी के बावजूद चौपाल, ठियोग, अर्की और पच्छाद विधानसभा में बागी मैदान छोडऩे को तैयार नहीं हैं। इन सीटों पर कांग्रेस के बागी नेताओं ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। अर्की विधानसभा सीट पर बागी राजेंद्र ठाकुर किसी भी सूरत में मैदान छोडऩे को तैयार नहीं हैं। यही हालात चौपाल में डा. सुभाष मंगलेट और पच्छाद में गंगूराम मुसाफिर के साथ भी बने हुए हैं। हालांकि ठियोग से निर्दलीय चुनाव में उतरे विजय पाल खाची

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *