शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 29/10/2022
पहले सुरक्षा की गारंटी, फिर प्रचार
युवा कांग्रेस ने रखा पक्ष, राजीव शुक्ला से करेंगे मुलाकात
विधानसभा चुनाव के बीच युवा कांग्रेस ने सुरक्षा की गारंटी के साथ चुनाव में उतरने की बात कही है। युवा कांग्रेस नेता 30 अक्तूबर को प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात कर गारंटी की बात करेंगे और उसके बाद ही सामूहिक तौर पर प्रचार का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि युवा कांग्रेस के तीन बड़े चेहरे इस बार विधानसभा टिकट के लिए आखिरी दौर तक लड़ाई में थे, लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति ने उन्हें टिकट न देने का फैसला किया। अब युवा कांग्रेस अब पार्टी हाइकमान से इस बात की गारंटी मांग रही है कि उनके जो नेता टिकट की दौड़ में पिछड़ गए और दूसरी पंक्ति में रहे हैं, उन्हें कांग्रेस के सत्ता पर काबिज होने के बाद अहम ओहदों से नवाजा जाए। साथ ही इस बात की सुरक्षा भी दी जाए कि संबंधित सीट पर उम्मीदवार की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार न ठहराया जाए। उम्मीदवार की जीत होती है, तो उन्हें अलग-थलग करने के प्रयास न किए जाएं। वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने कहा कि युकां नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। किसी पद की गारंटी देना फिलहाल मुश्किल है, लेकिन युकां को यह आश्वासन जरूर दिया जाएगा कि उनका अनादर नहीं होगा।
विस घेराव का केस भुगत रहे युकां नेता
युवा कांग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी का कहना है कि युवा कांग्रेस 30 अक्तूबर को प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करेगी। इस दौरान युवा कांग्रेस का पक्ष उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए विधानसभा का भी घेराव युकां नेताओं ने किया था और अब नौबत यह है कि युकां के जिन नेताओं ने विसका घेराव किया, उन्हें कोर्ट में हाजिरी देनी पड़ रही है, जबकि जो गुपचुप राजनीति कर रहे