Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 04/11/2022

देवठन के  पर्व पर ठूंड में सैंकड़ों लोगों ने किए देव जुन्गा के दर्शन  
देवताओं के स्थान ठूंड में शुक्रवार  को प्रबोधनी एकादशी अर्थात देवोत्थान, जिसे स्थानीय भाषा में देवठण कहते हैं, के पर्व पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने देव जुन्गा के दर्शन करके आर्शिवाद प्राप्त किया ।
देवोत्थान पर्व पर जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी नंदलाल शर्मा ने कहा कि ठूंड को रियासतकाल से 22 देवताओं का स्थान माना जाता है जहां पर हर वर्ष देवशयनी और देवोत्थान के अवसर पर देव जुन्गा  का आर्शिवाद पाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं ं। देव जुन्गा की मान्यता सोलन जिला के स्पाठू, सिरमौर के शरगांव , नेईनेटी, शिमला के जुन्गा, शोधी, न्यू शलोठ, पीरन-ट्राई, बलोग इत्यादि क्षेत्रों में पाई जाती   हैं और लोग देव जुन्गा को अपना कुलईष्ट मानते हैं ।
नंदलाल शर्मा ने बताया कि देवठन और दसूणी के अवसर पर पूरे क्षेत्र के देवता देवचंद, पंजाल के कुंथली देवता, धार के मनूणी देवता, भनोग के जुन्गा देवता सहित 22 देवता एकत्रित होते है जहां पर लोग मनौती पूर्ण होने पर देवता को भेंट अर्पित करते हैं । उन्होने बताया कि देव जुन्गा के कलैणे में कनोगू, रोहाल, शलोंठी, भौंठी, टकराल, छिब्बर, बलीर, सराजी सहित 22 गौत्र  अर्थात खैल कहते हैं, के लोग आकर परंपरा को निभाते हैं । देवठण की रात्रि को लोग डोम देवता के प्रांगण में 22 देवता का जागरण किया जाता  हैं और अगले दिन देवता के गुर की  देववाणी से आर्शिवाद प्राप्त करते हैं । इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है ।जुन्गा देवता के अनन्य भक्त प्रीतम ठाकुर ने कहा कि जुन्गा देवता का इतिहास क्योंथल रियासत के राजा परिवार से जुड़ा है। कहा कि जुन्गा देवता की मान्यता समूची तत्कालीन क्योंथल रियासत में पाई जाती है । इस क्षेत्र के लोग परिवार में बेटा होने व अन्य शुभ कार्यों होने पर देवता को अपने घर पर आमंत्रित करते हैं।
इस मौके पर देव समिति के पदाधिकारी कृष्ण रोहाल, मनोहर सिंह ठाकुंर, रामसरन , देवेन्द्र कुमार नंबरदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *