Spread the love

नई दिल्ली,हिमशिखा न्यूज़।05/11/2022 

दिल्ली में मिनी लॉकडाउन,स्कूल बंद ,वर्क फ्रॉम होम लागू

लॉकडाउन आमतौर पर हमने कोरोना वायरस के दौर में देखा था। लेकिन कोई इन दिनों लॉकडाउन की बात करें तो उसे अफवाह ही समझा जाएगा। दिल्‍ली की बात करें तो वहां फिलहाल एक तरह से मिनी लॉकडाउन की ही स्‍थिति बनी हुई है। जी हां, दरअसल, राजधानी दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की भयावहता के बीच मार के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद दिल्ली में लॉकडाउन जैसी ही स्‍थिति बन गई है। कक्षा 8वीं तक और 12 वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई है। दूसरी तरफ प्राइवेट कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि शुक्रवार से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बता दें कि वाहनों से, पराली जलाने से दिल्‍ली में एयर पॉल्‍यूशन भयावह स्‍थिति में पहुंच गया है। यहां एलर्जी, खांसी, अस्‍थमा और तरह तरह की सांस की बीमारी से परेशान लोगों की संख्‍या में भी इजाफा हो गया है▪️

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *