शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 04/12/2022
सेवार्थ विद्यार्थी शिमला एवम सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 4 दिसंबर को संजौली बस स्टॉप, टूटू बस स्टैंड, अक्षर धाम न्यू शिमला,मॉल रोड पर वस्त्र बैंक लगाया गया जिसमें शिमला के लोगो में वस्त्र दान के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा एवम सेवार्थ विधार्थी द्वारा जागरूकता हेतु कुछ दिन पूर्व पर्चा वितरण भी किया गया था ।