Spread the love

विलासपुर,हिमशिखा न्यूज़ 05/12/2022

सड़क के बीच खोखा रखने वाले मालिक नें हटाने से किया साफ इनकार
धर्मशाला-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाघस से तीन किलोमीटर शिमला की तरफ मंगरोट में एक व्यक्ति ने अपना खोखा रास्ते से हटाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह जमीन उनकी होने का दावा किया है. कहा है कि, साल 2009 में यह जमीन उनकी मां के नाम निकली थी. कहा कि कागजों के हिसाब से एनएच उनकी जमीन से करीब 15 फीट दूर है. उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने एनएच के किनारे से रेहड़ी-फड़ी वालों को हटा दिया था. इस कार्रवाई में मंगरोट के राजनकांत का खोखा भी हटा दिया गया. अब राजनकांत ने अपने खोखे को एनएच पर रख दिया है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में खोखे को नहीं हटाएंगे 25 साल से अंडा, ब्रेड और अन्य दिनचर्या की वस्तुएं बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. अब खोखा हटाने के बाद रोजी-रोटी पर बन आई है. परिवार में तीन बच्चे, बूढ़ी माता और पत्नी हैं. राजनकांत ने कहा कि उन्होंने एनएच की जमीन से अपना अतिक्रमण हटा लिया है. अब एनएच उनकी जमीन से अतिक्रमण हटाए. अथॉरिटी उस जमीन का मुआवजा

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *