फतेहपुर,हिमशिखा न्यूज़ 06/12/2022
पुलिस चौकी रे के तहत सोमवार रात करीब 9:30 बजे बडूखर – हाजीपुर सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शरीर मृत अवस्था में पाया गया।
थाना फतेहपुर के प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया की रात करीब 9 बजे पुलिस चौकी रे को इस बारे सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे कुचली हुई अवस्था में पड़ा है, इस पर तुरंत पुलिस चौकी रे के एचएएसआई गोविंद सिंह व थाना फतेहपुर प्रभारी मौके पर पहुंचे व आसपास पता करने पर उक्त व्यक्ति के भाई युगध्यान सिंह ने उक्त शव की शिनाख्त अशोक कुमार ऊर्फ लाल, पुत्र रोशनलाल आयु 38 वर्ष ग्राम पंचायत रियाली के रूप में की।
टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर ले जाया गया जहां मंगलवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद उक्त व्यक्ति का शव परिजनों को सौंप दिया गया।।।।
कार्यकारी थाना प्रभारी फतेहपुर राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कोई अज्ञात वाहन उक्त व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार हो गया जिसका सिसी टीवी के माध्यम से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ 279 304 ए आईपीसी व 187 के तहत मामला दर्ज कर करके आगे की कार्यवाही की जा रही है