चम्बा,हिमशिखा न्यूज़।09/12/2022
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन विधानसभा के चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। इस बीच जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में शौर पंचायत में एक कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
चम्बा में मतगणना हो रही थी तो उसी दौरान कांग्रेस का वारिष्ट कार्यकर्ता वह पूर्व में रहे पूर्थी पंचायत के प्रधान मुंशी भारद्वाज भी टीवी पर भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम देख रहे थे।
सातवें राउड़ में जैसे ही भाजपा के विधायक डॉ जनक राज चार हाजार वोटों से आगे रहे तो यह खबर सुनकर कार्याकर्ता को अचानक हार्ट अटैक हो गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के काफी करीबी मित्र थे। दोस्त के हारने की यह खबर सुनकर उन्हें सदमा लगा और अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत गई।