शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 27/12/2022
भ्र्ष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सरकार सख्त
नौकरियों में व्याप्त भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटेगी सरकार
जेओए आईटी पेपर लीक करने वाली महिला समेत विजिलेंस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
अच्छे शासन से अच्छा प्रशासन देने की सरकार की वचनबद्धता
सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के सत्ता में आई है कांग्रेस
25 दिसंबर को होने वाली जेओए आईटी पेपर के अलावा तीन और पेपर के प्रश्नपत्र किये गए हैं बरामद
जूनियर ऑडिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर,जेओए आईटी
6 लाख 40 हजार नकद महिला के घर से मिला है
परीक्षाओं को पोस्टपोन करके आयोग को सस्पेंड किया गया है
मामले की एसआईटी जांच कर रही है।
पूर्व भाजपा सरकार में पनपा पेपर लीक माफिया
पुलिस पेपर लीक होने के बाद भी नहीं जागी पूर्व भाजपा सरकार
अगले 60 दिनों में भर्तियों को लेकर लाई जाएगी पारदर्शिता