शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 04/02/2023
एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से मांगी नियमितिकरण के लिए नीति
एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के अंतर्गत लगभग 1700 कर्मचारी पिछले 24 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। सरकार ने अभी तक इन कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की कोई स्थायी नीति नहीं बनाई गई है। इसमें कर्मचारी अकाउंटेंट, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम कंसल्टेंट, डी पी सी आयुष चिकित्सक, चालक, स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री आपरेटर, डेंटल मकैनिक, डेंटल चिकित्सक लगभग 54 कैटेगरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों की बदौलत विभाग एवं प्रदेश सरकार बहुत बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी हो चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश कार्यकारिणी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं उद्योग मंत्री से मिलकर नियमतिकरण की मांग की है। इसके लिए सरकार ने संघ को अतिशीघ्र इसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। जिला स्तर पर भी विधायकों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है। सरकार एवं विभाग इन कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने के अलावा अनुबंध पर भर्तियां कर रही है। संघ को विश्वास है कि सरकार 24 वर्षों से अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए इस अनुबंध को समाप्त कर अतिशीघ्र नियमित कर राष्ट्रीय स्तर पर भी मणिपुर सरकार की भांति सराहनीय कदम उठाएगी। इस दौरान संघ के प्रदेश प्रेस सचिव राज महाजन, जिला शिमला अध्यक्ष डॉ अमन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।