Spread the love

लक्ष्मी नारायण मंदिर छोटा शिमला में सुंदरकांड मण्डली छोटा शिमला द्वारा 7 जुलाई से आज 17 जुलाई 2025 (7-17 जुलाई) तक प्रतिदिन “श्री शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ” का पारायण एवं अनुष्ठान का आयोजन किया गया जोकि आज पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारे के पश्चात संम्पन हुआ। इस आयोजन में प्रख्यात वक्ता आचार्य चन्दरकांत महाराज ने प्रतिदिन प्रवचन अमृत की ज्ञान गंगा प्रवाहित कर भक्तों एवं श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। उन्होंने कहा की शिवमहापुराण कथा श्रावण मास में सुनने मात्र से मोक्षदायिनी एवं पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने रुद्राक्ष (भगवान शिव एवं पार्वती का रूप) की विशेषताएं एवं महत्व के बारे तथा बेल पत्र की महिमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समापन अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि आज के युग में भगवान द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट प्रसंगों, आदर्शों, शिक्षाओं को मनुष्यों को अपने दैनिक जीवन में उतार कर देश का, समाज एवं परिवार का कल्याण करना चाहिए। सभी माता पिता, शिक्षक वर्ग बच्चों को बालयावस्था से ही धर्म, सुसंस्कारों की शिक्षा के साथ, पुराण, वेद तथा अन्य धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करवाएं जिससे समाज में बढ़ती अव्यवस्था, सामाजिक कुरीतियां और नैतिक पतन को रोका जा सकता है। मधु जैरथ, सरला ने बताया कि प्रतिदिन हवन (प्रातः), हरि संकीर्तन (सायंकाल) में छोटा शिमला वासियों ने भरपूर आनंद उठाया और अब हर साल इस प्रकार की कथा छोटा शिमला मंदिर में कराई जाएँगी श्रद्धालुओं ने समस्त सुंदरकांड मण्डली के सदस्यों विशेषकर जैरथ परिवार एवं अन्य आयोजकों का इस 11 दिवसीय यज्ञ को करवा कर उनके पुण्य लाभ बढ़ाने पर विशेष आभार व्यक्त किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *