शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 27/04/2023
सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक अलंकरण समारोह 2023
शिमला में आयोजित सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक अलंकरण समारोह में जनरल कमांडिंग इन चीफ आरट्रैक लेफिटनेंट जनरल एस एस महल, ए वी एस एम, वी एस एम ने प्रशिक्षण वर्ष 2021.22 में उतकृष्ट प्रदर्शन के लिए उच्च तुंगता युद्ध पद्धति स्कूल एच ए डब्लयू एसद्ध गुलमर्ग को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा प्रमाण पत्र और छः कैटेगरी ‘ए प्रतिष्ठानों तथा संबधित यूनिट को प्रतिष्ठित जीओसी.इन.सी यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । इनमें कॉलेज ऑफ मैटेरिसल्स मैनेजमेन्ट सी एम एमद्ध, जबलपुर, सेना वायु रक्षा कॉलेज ए ए डी कॉलेजद्ध गोपालपुर, सैन्य इन्जीनियरी कॉलेज ;सी एम ईद्ध पुणे, सैन्य विधि संस्थान आई एम एलद्ध, नई दिल्ली, सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केन्द्र ए ई सी टी सी एंव सीद्ध पचमढ़ी और 6 फील्ड रेजिमेंट शामिल रहे ।