-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर खूब गरजे सरकार पर
-दी हई गांरटियो को पूरा करने से मुखरी
- कर्ज लेने में सरकार पूर्व सरकार से आगे
सराज विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शिल्हीबागी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि आज खासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी हो रही है। यहां एस.डी.एम., बीडीओ और एक्सियन समेत कई पद खाली हैं और जो यहां अधिकारी तैनात थे उन्हें कबायली जिला लाहौल, भरमौर, पांगी और किनौर भेजा जा रहा है। इस प्रकार का भेदभाव कतई सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही इस सरकार ने ऋण का रोना रोया और मेरे ऊपर आरोप लगाते रहे कि जयराम ने इतना ज्यादा ऋण लिया। जैसे मैंने अपने घर के लिए कर्जा लिया हो। क्या आज से पूर्व में रही सरकारों ने बिना ऋण ही पांच साल काटे। मैंने पहले दो वर्ष में केवल पांच हज़ार करोड़ का ऋण लिया था जबकि इस कांग्रेस सरकार ने पहले तीन महीने में ही छः हज़ार करोड़ का ऋण ले लिया। उन्होंने कहा सरकार आप ओ पी एस दे लेकिन उन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो जो तंगहाली में जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। हमने 60 वर्ष से ऊपर सभी को पेंशन देने का कोई वादा या गारंटी नहीं दी थी फिर भी हमने इसे लागू कर आठ लाख से ज्यादा लोगों को इसका लाभ पहुंचाया उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही पांच साल के फैसलों पर हम भी समीक्षा करेंगे।