Bottles with potions. Poison. Hand drawn illustration converted to vector.
Spread the love

करेर पंचायत में प्रवासी बाप बेटे द्वारा जहरीला पर्दाथखाने का मामला सामने आया है। दोनों बाप व बेटे को भोटा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर रैफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाप बेटा दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। करेर पंचायत में दोनों किराए के मकान में रहते है। बाप व बेटे के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच को लेकर युवक ने गुस्से में आकर गलती से कोई जहरीला पर्दाथ निगल लिया। कुछ देर बाद युवक की तबीयत खराब होने लगी। युवक को उपचार के लिए भोटा पीएचसी हॉस्पिटल ले जाया गया। वही, बेटे के जहर खाने के बाद पिता ने भी कोई जहरीला पर्दाथ निगल लिया। दोनों बाप बेटे को उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया गया।  भोटा पीएचसी के डॉक्टर ऋषभ ने मामले की पुष्टि की है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *