अर्की में चार लोगों द्वारा खुफिया ऑफिसर बनकर एक दुकानदार से पैसा वसूलने का मामला
सोलन जिला के अर्की में चार लोगों द्वारा खुफिया ऑफिसर बनकर एक दुकानदार से पैसा वसूलने का मामला सामने आया है। इस मामले में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी मुताबिक 6 सितम्बर को सुबह कुछ लोग शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार निवासी अर्की की दुकान पर आए और इसके पास कार्यरत मस्त राम को यह कहते है कि वे खुफिया पुलिस विभाग में कार्यरत है। उन्होने दुकान में पड़ी नकदी को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद मस्त राम से दुकान मालिक सुरेन्द्र कुमार फोन करवाया तथा जल्दी दुकान आने को कहा । सुरेन्द्र कुमार जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो उन तीन लोगों ने इसे पकड़ लिया तथा इसके इसके कर्मचारी के साथ मारपीट की। उस बाद एक गाडी काले रंग की वहां पर आई, वह भी उनका साथी था। इन चार व्यक्तियों ने इन दोनों को जबरन गाडी में बैठा लिया तथा कांगरी धार ले गए। वहां जाकर और पैसे की मांग की और कहा की अगर आप लोगों ने पैसा नही दिया तो आपको जान से मार देगें। आरोपी ने सुरेन्द्र कुमार को अगले दिन फोन किया और पूछा कि पैसे का इन्तजाम हुआ या नही ।
शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार के अनुसार उसने अपने दोस्तों से थोडे-2 पैसे उधार लेकर दिनांक 7 सितम्बर को आरोपियों की मांग के अनुसार पैसे 1,00000 रु० दिये। शिकायत कर्ता के अनुसार आरोपियों ने पैसे लेने के बाद उसे धमकी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को भी बताया तो इसको झूठे केस में फसा देगें।