हिमाचल के ऊना में जिस्मफिरोशी का पर्दाफाश, बसोली के 2 होटलों में चल रहा था धंधा, पंजाब की है दलाल
जिला मुख्यालय ऊना के नज़दीकी गांव बसोली स्थित दो होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया गया है। गुरुवार बाद दोपहर सदर थाना की पुलिस टीम ने एकाएक दोनों होटल पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए इस धंधे में झोंकी जा रही कुछ युवतियों को रेस्क्यू किया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके चलते अभी तक पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गई युवतियों का आंकड़ा साझा नहीं किया जा रहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि गुप्त सूत्रों द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि शहर के समीपवर्ती बसोली गांव के दो होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है और यदि पुलिस वहां पर तुरंत छापेमारी करती है तो इसका भंडाफोड़ किया जा सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम का गठन करते हुए दोनों होटलों पर छापेमारी कर डाली। इस दौरान पुलिस ने कुछ युवतियों को इस धंधे से रेस्क्यू किया है।
हालांकि इस घटना को लेकर तुरंत दोनों होटल मैनेजर को भी काबू करते हुए जांच शुरू कर दी गई, जबकि इस धंधे में दलाली करने की आरोपी एक युवती को भी पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए काबू किया है, जो कि पंजाब की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है कार्रवाई खत्म होने के बाद ही रेस्क्यू की गई युवतियों का आंकड़ा साझा किया जा सकता है।