प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा है कि प्रदेश को जो उम्मीदें प्रधानमंत्री से थी,वह सब धरी की धरी रह गई।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश को 5000 करोड़ से अधिक का नुकसान अभी तक आंका गया है। इसकी एवज पर 1500 करोड़ की सहायता बहुत ही कम हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, उस घर की उन्हें पूरी मदद करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यो के लिये प्रदेश सरकार की मांग के अनुरूप प्रदेश की और आर्थिक मदद करें।