Spread the love

हिमाचल में आज से ‘इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल’ शुरू

शिमला- 12 अक्टूबर.

हिमाचल में आज से ‘इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल’ शुरू हो रहा है। इसमें भारत के अलावा स्विटजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी सहित कई यूरोपियन देशों के 120 पैराग्लाइडर पायलट भाग लेने शिमला पहुंच गए हैं। शिमला के जुन्गा में पहली बार इस तरह की चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव का उद्घाटन आज सीएम सुक्खू करने वाले हैं। पैराग्लाइडिंग फ्लाइट फेस्टिवल के आयोजकों के मुताबिक 100 से ज्यादा पायलट यहां उड़ान भरेंगे। पैराग्लाइडिंग फ्लाइट फेस्टिवल के आयोजक अर्णव रावत ने कहा कि इस साल बारिश के मौसम में हिमाचल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। हम इस क्षेत्र में व्यवसाय को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उत्सव का उद्घाटन 12 अक्टूबर को सीएम सुक्खू द्वारा किया जाएगा और 15 अक्टूबर को इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के लिए पैराग्लाइडिंग पायलटों का आना शुरू हो गया है और वे अपने लिए खतरनाक स्थानों को खोज रहे हैं। एक पैराग्लाइडिंग पायलट शमशेर ठाकुर ने कहा कि हम इस फेस्टिवल के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम फ्लाइंग फेस्टिवल और पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां वो आएं हैं बह एक ने साईट है और यहां पर्यटन को अच्छा खासा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लगा। यहां के स्थानीय लोग भी इस फेस्टिवल से खुश हैं और उनका भी मानना है कि इससे पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *