लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध पीरन मंें महिलाओं ने निकाली रैली
शिमला 10 दिसंबर । एकता महिला ग्राम संगठन के सौजन्य पीरन में प्रधान ग्राम पंचायत पीरन किरण शर्मा और क्योंथल क्लस्टर प्रमुख गीता ठाकुर के नेतृत्व में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध रैली का आयोजन किया गया । जिसमंे विभिन्न सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया । बता दें कि भारत सरकार के तत्वाधान में यह राष्ट्रीय अभियान समूचे देश में बीते 25 नवंबर से आरंभ किया गया है जोकि आगामी 23 दिसंबर को संपन होगा । क्लस्अर प्रधान गीता ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान का उददेश्य महिला बिना किसी भय और भेदभाव के गरिमा पूर्ण जीवन के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करना है । एकता महिला ग्राम संगठन की प्रधान बिमला वर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या और घरेलू हिंसा बारे जागरूक किया गया । उन्होने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेटे की चाह में अनेक दम्पति भू्रण हत्या करवा देते हैं जोकि एक कानूनन अपराध है । इस जधन्य अपराध से लोगों को बचना चाहिए तथा बेटा बेटी में अंतर पैदा नहीं करना चाहिए । उन्होने बताया कि अनेक महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है जिस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है । महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि भू्रण हत्या और घरेलू हिंसा जैसे अपराधों और सामाजिक बुराईयों को महिलाएं तनिक भी बरदाश्त नहीं करेगी ।
ें एकता महिला ग्राम संगठन की सलाहकार कांता शर्मा, उप प्रधान अनिता मेहता, सचिव विद्या देवी, कोषाध्यक्ष आशा शर्मा सहित अनेक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।