संयुक्त राज्य अमेरिका के भारत में राजदूत एरिक गारसेटी ने अपने परिवार के साथ शनिवार को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का दौरा किया। जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पाठक ने उन्हें संस्थान का भ्रमण करवाया और वर्तमान में किए जा रहे शोध कार्यों की जानकारी प्रदान की। वे न केवल इस स्थान के ऐतिहासिक महत्व से प्रभावित हुए अपितु उन्होंने धरोहर संपदा के रखरखाव की प्रशंसा भी की। उन्होंने संस्थान में हुए विभिन्न शोध कार्यों को मानवीय ज्ञान में वृद्धि करने वाला बताया।