बर्फबारी से बंद पड़ी सड़को को यातायात के लिए बहाल करने में जुटा प्रशासन
पर्यटन नगरी डलहौजी में एक से डेढ़ फ़ीट तक बर्फबारी और ऊपरी क्षेत्र लक्क्ड़ मंडी, डैण्डकुण्ड,में दो से तीन फ़ीट तक बर्फबारी हुई है l जिस कारण कई मार्ग बंद पड़े है, इन मार्गो को यातायात के लिए प्रशासन दिन रात कार्य में जुटी हुई है l इस विषय पर अधिषासी अभियंता ने जानकारी देते हुये बताया कि डलहौजी बस स्टैंड से बनीखेत के लिए चार जेसीबी लगाई गई है और जल्द ही सभी वाहनों के लिए यातायात सुचारु रूप से चला दिया जायेगा
जेसीबी द्वारा बर्फ को सड़क से हटाने का कार्य चल रहा है l लेकिन सड़क पर जमी बर्फ की परत से फिसलन का खतरा बना रहता है
इसलिए प्रशासन द्वारा यह अडवाइजरी भी जारी की गई है कि सड़क पर फिसलन होती है कृपया वाहन चालक वाहन को अति ध्यानपूर्वक चलाये