राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । नितेश मिस्टर व सुरभि शर्मा मिस फेयरवेल बने ।
भरवाईं ,ऊना,हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल में छात्राओं ने हिमाचल की खूबसूरत पारंपरिक परिधान साड़ी में सजधज कर कैटवॉक किया तथा छात्रों ने भी मॉडल की वेशभूषा में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत कर विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से 3 बजे तक चले इस कार्यक्रम में 11वीं व 12वीं कक्षा के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने हुनर को दर्शाया । अपने संबोधन में स्कूल प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवतावान पढ़ाई दिलाने के अलावा अन्य मंचों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल में किया जाता है तथा विद्यार्थियों को उनके निर्धारित लक्ष्य पर कड़ी मेहनत करने पर प्रोत्साहित किया। समारोह के दौरान नितेश को मिस्टर फेयरवैल और सुरभि शर्मा मिस फेयरवैल के ताज से सम्मानित हुई। । इस अवसर
पर उप प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह, राकेश कुमार, राजीव कौशल, सुनील कुमार राजीव कुमार, बलभद्र ,रेनू सरोच,कुमारी सैलजा, ललित मोहन ,
संजीव कुमार, सुरेश कुमारी,पंकज
,अच्छरा देवी,मनोज कुमार, सुनील कुमार ,अनीता कुमारी ,किरण,आरती,
रानी,कृष्ण चंद,रेणु, इंदु बाला, रविंदर कुमार, अनिल उपस्थित रहे I