Spread the love

ट्रेन से दिल्ली लौटने के बाद पंचकूला के होटल पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री
रात को होटल में ठहरने के बाद सुबह गडकरी के कार्यक्रम में हमीरपुर पहुंचे
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के बागी विधायकों से पंचकूला में मुलाकात की है। विक्रमादित्य सिंह दिल्ली से लौटने के दौरान सोमवार रात को पंचकूला के ललित होटल पहुंचे। यहां उन्होंने बागियों से बातचीत की और दिल्ली में प्रियंका गांधी वढेरा से हुई मुलाकात और उसके बाद मिले दिशानिर्देश उनसे साझा किए हैं। विक्रमादित्य सिंह रात को इसी होटल में ठहरे थे। मंगलवार सुबह यहीं से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के लिए हमीरपुर रवाना हो गए। हालांकि इस दौरान मीडिया ने विक्रमादित्य सिंह से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दो दिन पहले ही बागी विधायकों का पक्ष दिल्ली में प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के समक्ष रखा था। सोमवार रात को वह दिल्ली से वापस चंडीगढ़ पहुंचे थे। विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की रिव्यू बैठक रखी है। बुधवार को यह बैठक शिमला में होनी है। विक्रमादित्य सिंह को लेकर सियासत अभी चरम पर है। उनके हर कदम पर न सिर्फ भाजपा की नजरें हैं, बल्कि कांग्रेस भी विक्रमादित्य सिंह के हर कदम की टोह ले रही है। अब देखना यह है कि पार्टी हाईकमान इस घटनाक्रम में क्या कदम उठाती है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *