600 करोड़ की सडक़ों की DPR तैयार, रेणुकाजी बांध के निर्माण के लिए डायवर्ट रोड को लेकर PWD की तैयारी पूरी
राष्ट्रीय परियोजना रेणुकाजी बांध के निर्माण में लगभग 600 करोड़ डायवर्ट सडक़ों की डीपीआर लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है। राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना रेणुकाजी बांध के निर्माण से पूर्व डैम साइट पर भारी मशीनरियों को लाने के लिए डैम साइट तक चार सडक़ों का डायवर्ट किया जाना है, जिसमें डैम साइट का रोड पनार जहां चौड़ा किया जाना है, ताकि यहां से भारी मशीनरियों को गुजारा जा सके। वहीं गिरि नदी राइट बैंक से डैम साइट तक का रोड के अलावा सतौन मार्ग से रोड को चौड़ा किया जाएगा। रेणुकाजी बांध परियोजना के तहत धनोई का वर्तमान सडक़ मार्ग डूब क्षेत्र में आएगा, जिसके लिए रेणुकाजी-संगड़ाह मार्ग को वाया जटोन बैराज मार्ग से खालाक्यार होकर खडक़ोली स्थान पर जोड़ा जाएगा, जिससे अब संगड़ाह के लिए रेणुकाजी से 17 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा कि यह डीपीआर भी तैयार हो गई है।
वहीं प्रदेश के 19 वन मंडलों में फोरेस्ट क्लीयरेंस की सेकेंड स्टेज के लिए वन भूमि को चिन्हित किया है। इसमें 1300 हेक्टेयर भू-भाग पर वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा वनीकरण किया जाएगा, जिसके लिए बांध प्रबंधन द्वारा 10 करोड़ की राशि सरकार को प्रदान की जानी है। उधर, महाप्रबंधक रेणुकाजी बांध परियोजना आरके चौधरी ने बताया कि रेणुकाजी बांध निर्माण से पूर्व 600 करोड़ की सडक़ों की डीपीआर तैयार हो चुकी है। फोरेस्ट क्लीयरेंस की सेकेंड स्टेज को वन भूमि को प्रदेश के 19 वन मंडलों में चिन्हित कर लिया गया है।
1818 हेक्टेयर वन क्षेत्र में होगा वनीकरण
राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण रास्ते में सेकेंड स्टेज की फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए भी अब रास्ता साफ हो गया है।