कोलकाता ने आरोही क्लब ने लाहौल स्पिति की 6 हजार एक सौ59 मीटर ऊंची गुप्त पर्वत चोटी को सफलतापूर्वक फतेह किया। आरोही क्लब के 12सदस्यों के दल ने 25 जून को गुप्त पर्वत को फतेह किया। ये दल गुप्त पर्वत को फतेहकरने के बाद आज लाहौल स्पिति के दालंग पहुंचा। इस दल ने 5 जून को दालंग से हीअपने अभियान की शुरूआत की थी और 7 जून को ये दल बेस कैम्प से गुप्त पर्वत कोफतेह करने के लिए निकला था। 1973 में एक जापानी दल ने पहली बार इस पर्वत को फतेहकिया था उसके बाद आरोही क्लब इस पर्वत को फतेह करने वाला दूसरा दल है।