इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने जनसाधारण को पुनः सूचित करते हुए यह बताया है कि दिनांक 22 जुलाई 2024 से आईजीएमसी अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग की सभी तरह की ओपीडी सेवाएं केवल AIMSS चमियाना में ही उपलब्ध होगी।
आईजीएमसी शिमला में यूरोलॉजी ओपीडी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। HOD urology Dr Pamposh Raina द्वारा अस्पताल को सूचित किया गया है कि अगले सप्ताह दिनांक 22 जुलाई 2024 से यूरोलॉजी कीओपीडी AIMSS चमियाना में क्रियान्वित होगी। हालांकि इस विभाग से संबंधित इमरजेंसी और मुख्य ऑपरेशंस की सेवाएं पहले की तरह आईजीएमसी अस्पताल में ही उपलब्ध होगी ।
AIMSS चमियाना के प्राचार्य डॉक्टर बृज शर्मा ने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की एक अतिरिक्त ओपीडी AIMSS चमियाना में प्रति शुक्रवार को शुरू की गई हैं इसके साथ-साथ आईजीएमसी शिमला में गैस्ट्रो विभाग की रूटीन ओपीडी की सेवा पहले की तरह प्रति सोमवार, बुधवार दोपहर बाद, तथा वीरवार को मिलेगी ।
आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राहुल राव ने जनसाधारण से निवेदन करते हुए इस कार्य में सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कटिबद्ध है और सुविधाओं को आम लोगों में बढ़ावा देने के लिए phased manner में यूरोलॉजी विभाग को AIMSS चमियाना में शिफ्ट करने में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।