Spread the love

मानसून सत्र में गूंजेंगे 936 सवाल, होंगी 10 बैठकें

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू होगा। इस बार सत्र में 936 सवाल गूंजने वाले हैं। आनलाइन और आफलाइन माध्मम से यह सवाल विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा है कि मानसून सत्र में इस बार दस बैठकें होंगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे सदन के समय का सदुपयोग जनहित से संबंधित विषयों को उठाने के लिए करें और उस पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि जो भी विषय सदस्य सदन में चर्चा के लिए लाएंगे। वह उसके लिए भरपूर समय देंगे और सदस्य का भी दायित्व रहेगा कि उस समय का सदुपयोग सार्थक चर्चा के लिए करें।
उन्होंने कहा कि सदस्य प्रदेशहित और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के विषय सदन में उठा सकते हैं। साथ ही अविलंब चर्चा कर सकते हैं और सरकार भी उसका जवाब देने के लिए तत्पर हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 27 अगस्त से आरंभ होने वाले मानसून सत्र के संचालन में सभी सदस्यों से सहयोग का आह्वान किया है। पठानिया ने कहा कि इस सत्र में सदस्यों से कुल 936 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसमें 640 प्रश्न तारांकित (आनलाइन 516, आफ लाइन 124) और 296 प्रश्न अतारांकित (आनलाइन 248 और आफलाइन 48) प्राप्त हुए हैं जिन्हें नियमानुसार सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया है।
प्रश्नों के माध्यम से जो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं उनमें मुख्य रूप से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि, बाढ़, स्कूलों का विलय प्रदेश में हाल में भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई स्थिति, सरकार के आपदा से निपटने के लिए किए गए प्रयास, सडक़ों, पुलों का निर्माण, स्वीकृत सडक़ों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *