Spread the love

आर्यन चौहान बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

सबसे ज्यादा मतों से की जीत दर्ज ,कांग्रेस कार्यालय में किया गया स्वागत

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव का परिणाम बीते दिन घोषित किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव पद पर आर्यन चौहान ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।आर्यन चौहान को 38 हजार वोट मिले और उन्होंने 23000 मतों से जीत दर्ज की। आर्यन चौहान शिमला के रहने वाले है और सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान के सपुत्र है। जीत के बाद शनिवार को आर्यन चौहान कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका समर्थको द्वारा फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया गया।
वहीं आर्यन चौहान ने इस जीत का श्रेय प्रदेश के युवाओं को दिया और युवाओं का आभार जताया । साथ ही राहुल गांधी सहित केंद्रीय नेतृत्व ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का भी आभार जताया ।साथ ही कहा कि जो जिम्मेवारी दी गई है उसे बखूबी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोच थी कि आम परिवार का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़कर संगठन में आ सकता है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं की आवाज को उठाने का प्लेटफार्म पर काम करेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *