द ग्रेट खली के फ्लाइंग फेस्टिवल में न आने से दर्शक हुए मायूस
जुन्गा में चल रहे फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटेलिटी एक्सपो 2025 में डब्लयूडब्लयूई के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर दलीप सिंह राणा ऊर्फ द ग्रेट खली के न आने से दर्शक और विशेषकर स्थानीय लोग काफी काफी मायूस दिखाई दिए ।
बता दें कि फ्लाइंग फेस्टिवल के दूसरे दिन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर दलीप सिंह राणा ऊर्फ द ग्रेट के आने का कार्यक्रम था परंतु किन्ही अपरिहार्य कारणों से द ग्रेट खली नहीं आ पाए । स्थानीय लोग द ग्रेट खली के आने का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे थे परंतु न आने से लोग और आयोजक काफी निराश दिखाई दिए । इनका कहना था कि द ग्रेट खली एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर रहे हैं जिन्होने देश का नाम रेसलिंग में विश्व भर में रोशन किया है । कुछ युवाओं ने बताया कि वह द ग्रेट खली के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे ।
ग्लाईड इन प्रबंध निदेशक अरूण रावत में बताया कि द ग्रेट खली आज जुन्गा के लिए रवाना हो गए थे परंतु रास्ते में कोई जरूरी काम पड़ गया जिसके चलते उन्होने यहां आने का कार्यक्रम रदद कर दिया ।