Spread the love

11 से 15 जून तक द गुरूकुल धरेच लगेगा तबला समर  कैंप
शिमला 02 मई । शिमला जिला की सुरम्य घाटी धरेच के द गुरूकुल में अगले माह  11  से 15 जून  तक संगीत का भव्य तबला समर  कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश और विदेश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  तबला वादल भाग लेगें  । तबला वादन में स्वर्ण पदक से विभूषित विक्रम गंधर्व इस कैंप में रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाएंगें । इन पांच दिनों में धरेच की सुरम्य घाटी संगीत की स्वर लहरियों  से सराबोर होगी ।  
विक्रम गंधर्व ने विशेष बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में यह अपनी किस्म का पांचवा संगीत सम्मेलन होने जा रहा है। इससे पहले इस द गुरूकुल में चार समर व विंटर तबला शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें देश व विदेश से तबला वादकों ने भाग लिया था । बता दें कि इसकी स्थापना वर्ष 2021 में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक विक्रम गंधर्व द्वारा की गई हैं । यह गुरुकुल मात्र एक संगीत शिक्षण संस्था नहीं बल्कि यह भारतीय संस्कृति की उस प्राचीन गुरुकुल परंपरा का पुनर्जीवित स्वरूप है जहाँ गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा आज भी पूरी श्रद्धा और समर्पण से निभाई जाती है।
बता दें कि विक्र्रम गंधर्व मूलतः कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के धरेच के निवासी है जिन्होने संगीत में एमफिल की है और ें पीएचडी करने जा रहे हैं । इनके पिता हेतराम गंधर्व पुलिस विभाग से सब इंस्पेटर रिटायर हुए हैं । विक्रम को ताल, सुर और लय का ज्ञान घुटटी में ही मिला है चूंकि इनके परिवार के सभी सदस्यों  पारंपरिक संगीत विद्या में महारत हासिल हैं । जिन्होने इस परंपरा को बदलते परिवेश में भी कायम रखा है ।
विक्रम गंधर्व ने तबला प्रेमियों से आग्रह किया है कि जो इस शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह मोबाईल नंबर  780707924 पर संपर्क कर सकते हैं । उन्होने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *