Spread the love

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने संजौली,शिमला में निकाली भव्य मंगल कलश यात्रा
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन जंजघर, नज़दीक लक्ष्मी नारायण मन्दिर, संजोली में किया गया है। ।कथा के उपलक्ष्य में आज विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से पहले श्रवण कुमार और पार्षद कमलेश मेहता ने पूजन किया।कलश यात्रा का शुभारम्भ एसएचओ ढली विरोचन नेगी, पार्षद इंजन घर अंकुश वर्मा, पार्षद मशोबरा विशाखा मोदी, सीमा विज़न,साध्वी गार्गी भारती,साध्वी तरनी भारती, स्वामी धीरानन्द जी ने पूजन कर और भगवा ध्वज लहराकर किया।इस अवसर पर पूर्व मेयर सत्या ठाकुर कौंडल, लितेश कुमार,राजेश कुमार,बहादुर सिंह,विशेष रूप से उपस्थित रहे। सैकड़ों सौभाग्यवती माताओं बहनों ने मंगल कलश यात्रा में हिस्सा लिया।कलश यात्रा में छोटे बच्चे और युवा भाई बहन भी शामिल हुए जो हाथों में नशा न करें,पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,गो सेवा आदि सन्देश देते हुए स्लोगन लेकर चल रहे थे।सनातन धर्म के जयकारों से सारा वातावरण राममय हो गया।
कलश यात्रा दक्षिणेश्वरी काली मन्दिर ढली से चलकर सब्ज़ी मण्डी ढली से होते हुए,संजौली मुख्य बाजार,संजौली चौक से जंजघर कथा स्थल पहुंची। स्थानीय लोगों ने कलश यात्रा का अभिनंदन पुष्प वर्षा और प्रभु भगतों को प्रसाद वितरण कर किया।
स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए संस्थान पूरे विश्व में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। स्वामी जी ने कहा कि हमें सनातनी होने पर गर्व करना चाहिए और हमेशा ही सनातन धर्म का प्रचार करते रहना चाहिए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *