Spread the love

संत निरंकारी मिशन द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में एकत्व संवाद (वननेस टॉक) का भव्य आयोजन “ओम् सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु। सर्वेषां शान्तिर्भवतु। सर्वेषां पूर्णं भवतु। सर्वेषां मङ्गलं भवतु। ओम् शान्तिः शान्तिः शान्तिः।”

इन वेद मंत्रों में निहित भाव केवल उच्चारण नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए मंगलकामना का जीवंत संदेश हैं। आज के युग में, जब स्वार्थ की संकीर्ण दीवारें हमारे बीच खड़ी हो रही हैं, तब यह आवश्यक हो गया है कि हम आत्मचिंतन करें?

क्या वास्तव में हम सबके भले की कामना कर पाते हैं? क्यों हम अपने छोटे-छोटे स्वार्थों की परिधि में बंधकर दूसरों के प्रति द्वेष भाव पाल लेते हैं? क्या यह संभव नहीं कि हम स्वयं से परे देख सकें, और मानवता की व्यापक भलाई को अपना उद्देश्य बना सकें?

इन्हीं प्रश्नों के उत्तर तलाशने और “मैं” से “हम” की ओर बढ़ने की प्रेरणा हेतु संत निरंकारी मिशन द्वारा “वननेस टॉक” अर्थात् एकत्व संवाद की श्रृंखला, 16 मई 2025 (शुक्रवार), सायं 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक गेयटी थिएटर, शिमला में भव्य रूप से आयोजित किया गया जिसमें संत निरंकारी मंडल, प्रचार प्रसार – कोऑर्डिनेटर परम आदरणीय हेमराज शर्मा जी उपस्थित हुए।

उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आपसी दूरियों को प्रेम, समझ और आत्मिक दृष्टिकोण से मिटाना, मानवीय मूल्यों को पुनः जागृत करना और यह समझना की सच्ची आध्यात्मिक चेतना तभी संभव है जब उसका केंद्र ‘सर्वहित’ हो। जब ऐसे विचार हमारे अंतर्मन में उत्पन्न हो जाते हैं, तो जीवन सहज हो जाता है और जब ‘सर्वहित’ की भावना हमारे चिंतन का हिस्सा बनती है, तभी वास्तव में संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव होता है।

उन्होंने बताया कि “वननेस टॉक” की यह श्रृंखला “सबका भला करो भगवान” जैसे सार्वभौमिक विषय पर केंद्रित है जिसमें आध्यात्मिक चिंतन की गहराई, समर्पण, एकत्व की अनुभूति और मधुर संगीत की रचना आत्मा को भीतर तक स्पर्श करेगी। इस आयोजन से हमें यह भी समझाने का प्रयास किया गया कि सच्चा आध्यात्मिक उत्थान तभी संभव है जब हम “मैं” की सीमा से बाहर आकर “हम” की भावना को जीवन में उतारें। यह संवाद मात्र वाणी नहीं, अपितु अनुभूति की भाषा है, एक ऐसी भाषा जो श्रोताओं को उनके भीतर झांकने, मौन को सुनने और जीवन की सरलता को अनुभव कराने हेतु प्रेरित करती है।

इस दौरान चंडीगढ़ से आए प्रसिद्ध गायक सोनू सुरजीत, हीरा सिंह और उनकी टीम ने संगीत के माध्यम से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागनों को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम का मिशन के अनुयायियों के अलावा विभिन्न धार्मिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने भी भरपूर आनंद उठाया। शिमला के जोनल इंचार्ज आदरणीय कैप्टन निमरत प्रीत सिंह भुल्लर जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, ताकि भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में इंसान को आध्यात्मिकता का भी ज्ञान हो सके।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *