Spread the love

हिमाचल प्रदेश के CRC सुंदरनगर में विशेष शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई, 2025

सुंदरनगर, 03 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सरकारी संस्थान समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC), सुंदरनगर द्वारा दिव्यांगता से संबंधित विशेष शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हैं।

इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य दृष्टिबाधितार्थ, श्रवणबाधितार्थ, बहुविकलांगता तथा बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगता से संबंधित क्षेत्रों में विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण देना है, ताकि समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। CRC सुंदरनगर, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD), देहरादून के अधीन संचालित होता है तथा यह संस्थान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।

पाठ्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ
• मंत्रालय के निर्देशानुसार, दिव्यांग विद्यार्थियों, दिव्यांग अभिभावकों की देखरेख में रह रहे पाल्यों एवं अन्य पात्र छात्रों से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता।
• राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है।
• पाठ्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना एवं समाज में विशेष शिक्षकों की कमी को दूर करना है।
• सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य है।
• नई शिक्षा नीति (NEP) में भी समावेशी शिक्षा को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है।

रोज़गार की संभावनाएँ
इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों को सरकारी व निजी विद्यालयों, समावेशी शिक्षा कार्यक्रमों, विशेष विद्यालयों, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) तथा पुनर्वास केंद्रों में विशेष शिक्षक, पुनर्वास कर्मी अथवा समन्वयक जैसे पदों पर रोज़गार के उत्तम अवसर उपलब्ध होते हैं। इसके अतिरिक्त, ये पाठ्यक्रम स्वरोज़गार हेतु भी उपयुक्त हैं।

प्रवेश प्रक्रिया एवं पात्रता
• प्रवेश प्रक्रिया मेरिट आधारित है, जिसे भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा है।
• आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपनी रुचि अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करना होगा तथा केंद्र कोड “HP01” का चयन अनिवार्य है।
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई, 2025 है।
• न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण (न्यूनतम 50% अंक के साथ)
• दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी।

अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु: इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं आवेदन हेतु CRC सुंदरनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें: https://crcsundernagar.nic.in

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *