माँ ज्वालाजी मंदिर में आश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
ज्वालामुखी, 3 जुलाई।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वालाजी मंदिर में आगामी आश्विन नवरात्र मेले के सफल आयोजन को लेकर आज मंदिर न्यास के स्वागत कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ज्वालामुखी एवं सहायक आयुक्त मंदिर डॉ. संजीव शर्मा ने की, जबकि ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक संजय रतन ने जानकारी दी कि आश्विन नवरात्र मेला 25 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 तक श्रद्धा एवं उल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माँ ज्वालाजी मंदिर एक विश्वविख्यात धार्मिक स्थल है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी विभाग अभी से तैयारियाँ सुनिश्चित करें।
बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन, पथ प्रकाश, पुलिस सहायता, पर्यटकों के लिए सुविधाएं जैसी सभी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक ने संबंधित विभागों को सौंपे गए कार्यों की समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्री सहायता कक्ष बस स्टैंड के समीप स्थापित किया जाए।मेलों के दौरान सफाई और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की जाए।बच्चों की भिक्षावृत्ति पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल शक्ति, लोक निर्माण, परिवहन आदि विभाग पूर्ण समन्वय से कार्य करें।
बैठक उपरांत विधायक संजय रतन ने माँ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया और परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जन समस्याएं भी सुनीं।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी देहरा सनी वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक राम प्रसाद जयसवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विवेक शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग सनी शर्मा, व्यापार मंडल के सदस्य, मंदिर प्रशासन एवं मंदिर न्यास के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।