Spread the love

कुल्लू ज़िला को पेयजल के लिये 200 करोड़ : मुकेश अग्निहोत्री

बाजा बजंतरियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का भव्य समापन, मुकेश अग्निहोत्री मुख्यअतिथि के रूप शामिल

कुल्लू, 8 अक्तूबर:- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले बाजा-बजंतरियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की।

समापन समारोह अटल सदन, कुल्लू में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कुल्लू में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि आपदा न्यूनीकरण (मिटिगेशन) कार्यों के लिए 158 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि व्यास नदी के किनारे जिन क्षेत्रों में फ्लड प्रोटेक्शन के कार्य किए गए हैं, वहां आपदा के दौरान न्यूनतम क्षति हुई। उन्होंने बताया कि रायसन में 873 लाख, मनाली व्यास नदी के राइट बैंक में 865 लाख, वृद्धा आश्रम के पास 834 लाख, कुल्लू राफ्टिंग सेंटर के पास 3 करोड़, और गौसदन के समीप 435 लाख रुपये के फ्लड प्रोटेक्शन कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शेष 58 करोड़ रुपये भी कुल्लू जिले में ही व्यय किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक श्री सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त कुल्लू एवं उपाध्यक्ष उत्सव समिति, तथा उनकी पूरी टीम को उत्सव के सफल, सादगीपूर्ण और भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा प्रदेश की देव संस्कृति, आस्था, एकता और लोकसंस्कृति का जीवंत प्रतीक है। यह न केवल हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा उत्सव है, बल्कि प्रदेश की पहचान को विश्व पटल पर स्थापित करने वाला पर्व भी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देव संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ पर्यटन विकास के लिए भी वचनबद्ध है, ताकि नई पीढ़ी तक हमारी परंपराएं पहुंचे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशहरा उत्सव को आपदा प्रभावितों की सहायता के उद्देश्य से सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित करना सराहनीय कदम है। स्थानीय कलाकारों की सहभागिता और भव्यता का यह संगम प्रशंसा के योग्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आई आपदा से निपटने के लिए सरकार ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाए, जिससे जनजीवन शीघ्र सामान्य स्थिति में लौट पाया।

कुल्लू कार्निवाल रहा आकर्षण का केन्द्र इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने कुल्लू कार्निवाल का हरी झंडी देकर शुभरम्भ किया। इसमें जिले के विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों, लोकगीतों और नाट्य-नृत्यों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत की। कार्निवाल में कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उप मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत ढालपुर मैदान में आयोजित विभागीय प्रदर्शनियों का भी निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

दशहरा उत्सव आपदा प्रभावितों को किया समर्पित : सुंदर सिंह ठाकुर इससे पहले कुल्लू के विधायक एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष का दशहरा उत्सव हाल में आई आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्सव से प्राप्त आय को आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक देवी-देवताओं ने उत्सव में भाग लिया है, जिससे यह आयोजन और भी भव्य एवं धार्मिक रूप से समृद्ध हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्ष में अधिक संख्या में देवी-देवताओं के लिए केनोपी टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि बरसात के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।
इस अवसर पर मानाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी अपने विचार रखते हुए दशहरा उत्सव की सफलता और आपदा प्रभावितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
उपायुक्त कुल्लू एवं उत्सव समिति के उपाध्यक्ष श्री तोरुल एस. रवीश ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

भुट्टीको वीवर्स सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये तीन लाख

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह के अवसर पर भुट्टीको वीवर्स सोसाइटी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रुपये का चेक उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री को अंशदान के रूप में भेंट किया।

उपमुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किये लोक कलाकार

उत्सव के दौरान आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को उपमुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। इसमे सूर्या सांस्कृतिक दल, बनोगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बाबा वीरनाथ युवक मंडल, गदेहड़ ने द्वितीय और शिवा युवक मंडल, सरली ने तृतीय स्थान हासिल किया।
झांकी में शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त भाषा एवं संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर स्टेट गेस्ट विदित कुमार चौधरी, महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी, मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, डिविजनल कमिश्नर मंडी डॉ. आर.के. परुथी, तथा एस.पी. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, शेष राम आज़ाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, देव प्रतिनिधि (देवलूगण) तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *