Spread the love

सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिटकार्ड जारी, 

उम्मीदवारों को अपने साथ लाने होंगे जरुरी दस्तावेज़ : कर्नल मनीष सिंह

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के
ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है I सेना भर्ती
कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल मनीष सिंह ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन
इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर
सकते हैं I भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में दिनांक
१७ नवम्बर से २४ नवम्बर के बीच किया जाएगा I युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए १६०० मीटर या
१.६ किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम १० चिनअप करने होंगे, ०९ फिट
गड्डे को पार करना होगा और ज़िग ज़ैग बैलेंस दिखाना होगा I उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ
दसवीं एवं बारहवीं पास की अंकतालिका (10 th ,12 th Class marksheet), मूल निवास स्थाई प्रमाणपत्र
(Bonafide/ Himachali Cert), डोगरा/ माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Cert), जाति
प्रमाणपत्र (Caste Cert), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Cert) केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार
द्वारा क्यू आर कोड के साथ ऑनलाइन जारी किया हुआ लाना होगा I साथ में उम्मीदवारों को ऐफिडेविट
(भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), २० रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसका बैकग्राउंड नेवी ब्लू हो और
अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा I जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र
(NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरुर लेकर आएँ I जिन
उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत या सेवारत हैं वे उम्मीदवार ‘रिलेशनशिप सर्टिफिकेट’ एवं साथ में
‘डिस्चार्ज बुक’ की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएँ I सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष
सिंह ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती
कार्यालय शिमला से संपर्क करें I भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे में हरसंभव मदद करेगा I

चेतावनी : “दलालों से सावधान रहें I“

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *