केंद्र से मिली 4500 करोड़ की वित्तीय सहायता – विक्रमादित्य सिंह
नवंबर माह में 1500 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछेगा प्रदेश में
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के तहत पाहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में केंद्र सरकार से 4500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दो विभागों को मिली है जिसमें लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता की है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में 1500 किलोमीटर सड़कों का जाल प्रदेश में बिछाने के लिए मंजूरी मिलने जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की सैकड़ों सड़कों का निर्माण होगा और प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि पाहल पंचायत में पिछले ढाई सालों में 22 लाख रुपए के विकास कार्य पंचायत में करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बमौत लिंक मार्ग और चेवला-टबोग सड़क के लिए शीघ्र ही बजट का प्रावधान करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे। भले हमें लक्ष्य हासिल करने के लिए समय लग जाए लेकिन जो हमने लक्ष्य तय किए है वो हर हाल में पूरे होंगे। उन्होंने विधायक निधि से पंचायत को विकास कार्यों के लिए 05 लाख रुपए तथा स्कूल में रसोई घर निर्माण और शौचालय मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। स्कूली छात्राओं को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
दो सड़कों का शिलान्यास, परीक्षा केंद्र का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पाहल पंचायत के तहत नाबार्ड के माध्यम से 13 करोड़ रुपए से बनने वाली नेहवट घैणी-देवीदार सड़क, नयासेर खड्ड पर पुल निर्माण, और 1.2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पाहल-बैला घाट-कोटला सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय बमोत के परीक्षा केंद्र का लोकार्पण भी किया।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र का अहम योगदान
उन्होंने कहा कि यहां पर फाइन आर्ट्स कॉलेज बनाने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को ही जाता है। वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कॉलेज का लोकार्पण डेढ़ साल पूर्व किया था। आज देश भर में इस कॉलेज की वजह से प्रदेश की अलग पहचान हो रही है