Spread the love

करसोग,हिमशिखा न्यूज़ 06/06/2022

करसोग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर एसडीएम कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों में किया वृक्षारोपाण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उप-मण्डलीय निर्वाचन कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय करसोग के परिसर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.) सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा पौधारोपण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘ग्रेटर पार्टीसिपेशन फॉर स्ट्रॉंगर डेमोक्रेसी एण्ड क्लीन एनवायरमेण्ट’ मोटो के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी निर्वाचन कार्यालयों तथा मतदान केन्द्रों के परिसर पर पौधारोपण के निर्देश दिये गये थे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में आज एसडीएम कार्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त करसोग विधान सभा के सभी मतदान केन्द्रों के परिसर बूथ स्तर अधिकारियों के प्रतिनिधित्व विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये वन-विभाग को सहयोग लिया गया। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.) करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने पर्यावरण सम्बन्धी जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने व रोकने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है। अतः हम सभी को वृक्षारोपण में भाग लेना चाहिये। जितना अधिक जितना वृक्ष लगा सकें हम उतना ही विश्व का कल्याण करेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *