कागडा़,हिमशिखा न्यूज़ 07/06/2022
हिमाचल परिवहन निगम की बस मे जहां केवल और केवल महिलाओं को ही बस किराये मे 50% की छूट देने के फैसले के बाद अब ठाकुर ट्रेवल बस में महिलाओ के साथ-साथ पुरुषों को भी 50% किराये की छूट देने का ऐलान कर दिया है और यह सुविधा 11 जून से तुरंत प्रभाव से जारी कर दी है। कांगड़ा भर के विभिन्न क्षेत्राें में अपने रुट पर दौड़ने वाली ठाकुर बस सर्विस में यह सुविधा मिकेगी। यह ऐलान बस के मालिक मुकेश ठाकुर ने मंगलवार को ऐलान किया है। 11 जून से सवारियों से आधा किराया लिया जाएगा।
इतना ही नहीं ठाकुर बसों में कोई भी पत्रकार बिना किराए दिए सफर कर सकेंगे, जो कि इस बढ़ती महंगाई में निजी बस ऑपरेटर की एक बड़ी नई पहल है, जबकि प्रदेश सरकार को भी उक्त निजी बस ऑपरेटरों से सीख लेनी होगी।