Spread the love

डमटाल,हिमशिखा न्यूज़ 24/06/2022

1100 नम्बर पर शिकायत से खनन विभाग में हड़कम्प

आनन फानन में खनन अधिकारी पहुंचे माजरा।
थाना डमटाल के अंतर्गत माजरा स्थित क्रशरों द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को लेकर माजरा गांव के निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत सेवा संकल्प पर गुरदीप व पुरषोत्तम द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी गांव माजरा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया इस मौके पर गांववासियों द्वारा खनन अधिकारी को कई कई मीटर किये गए गड्डो को दिखाया व खनन माफिया पर उचित कार्यवाही करने की मांग की इस मौके पर खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कहा कि गांववासियों की शिकायत पर यहां आया हु व स्थिति का जायजा लिया गया है अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर बनती कार्यवाही की जाएगी

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *