Spread the love

जींद: नरवाना बाईपास के नजदीक 22 जनवरी 2021 को हुए सडक़ हादसे में खटकड़ गांव के रवि की मौत मामले में सीआईए जींद ने उदघोषित आरोपी ड्राइवर राजेंद्र नगर जींद निवासी सतीश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे जिला जेल भेज दिया है।

खटकड़ गांव के सूरजमल ने 22 जनवरी 2021 को सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसका बड़ा लडक़ा सुशील गांव में आया हुआ था। उसके बाद देर रात करीब 10 बजे वह और उसका लडक़ी सुशील बाइक पर जींद के लिए चल पड़े तथा उसका बेटा रवि स्कूटी लेकर उनके आगे चल पड़ा। जब वह नरवाना बाईपास पुल के पास पहुंचे तो तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे रवि सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। अज्ञात चालक वाहन समेत दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया था। उन्होंने तुरंत रवि को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी सतीश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। माननीय कोर्ट द्वारा आरोपी सतीश थाना सदर जींद के एक मामले व अन्य जिलों के मामले में भगोड़ा घोषित किया हुआ था जिसको काबू कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *