लाहौल स्पीति,हिमशिखा न्यूज़ 02/10/2022
लाहुल-स्पीति में भूकंप के हल्के झटके
रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता, लेह-लद्दाख तक रहा असर
हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिले के दाईपुर इलाके में शनिवार दोपहर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। राज्य मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप दोपहर 1:41 बजे आया।
भूकंप का केंद्र राजधानी शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर लाहुल-स्पीति जिले की बर्फ से लदी पहाडिय़ों में स्थित था। मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए।