Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 03/10/2022

गिरीपार के हर घर तक दस्तक देगी हाटी समिति
154 पंचायतों के 400 गांव में चलाया जाएगा अभियान
अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की भी। लड़ी जाएगी लड़ाई
14 जातियों और उप जातियों का संयुक्त समूह है हाटी समुदाय
हाटी विकास मंच शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का योगदान हमेशा याद रखेंगे हाटी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरी पार क्षेत्र में अब एक और बड़ा अभियान छेड़ा जाएगा। गैर राजनीतिक संगठन केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई इस दिशा में बड़ी पहल करेगी। समिति 154 पंचायतों के 400 गांव में हर घर दस्तक देगी और केंद्र की मोदी सरकार की सौगात का स्वागत करेगी। अभियान की पहुंच 3लाख लोगों तक रहेगी। इस संबंध में हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा, अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने पूरी टीम के साथ शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमि चंद कमल भी मौजूद रहे। उनके अलावा मंच के पदाधिकारी चेयरमैन एमआर शर्मा, आत्माराम शर्मा, भीम सिंह सूर्यवंशी ,कपिल चौहान, आशु चौहान, मदन तोमर गोविंद राणा ,दिलीप सिंह सिंगटा, दीपक चौहान, सुरेश सिंगटा भीम सिंह चौहान, गोपाल ठाकुर, खजान ठाकुर मदन चौहान, काकू ठाकुर कपिल कपूर, सुरजीत सिंह ठाकुर, बलवीर सिंह चौहान रविंद्र सिंह जस्टा,नीतू चौहान विक्रम नेगी, रित्विक, वीरेंद्र, बंसी राम ठाकुर, जगत ठाकुर, सुरेश ठाकुर सुरेश सिंगटा, नितिन, ऋषभ नेगी आदि मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाटी समुदाय को बड़ी सौगात दी है। के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर हिमाचल प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सिरमौर में हाटी की जीत हुई है माटी की जीत हुई है यह आंदोलन की जीत है। इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पूरा सहयोग किया है अब बारी हाटी समुदाय की है। हाटी समुदाय भी सरकार के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ा है। लोग राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सरकार को सहयोग करने को तैयार है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *