Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।20/10/2022

अनिंदर सिंह नॉटी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी किसान विंग, आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया

अनिंदर सिंह नॉटी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी किसान विंग, आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने कहां कि आम आदमी पार्टी जिन सिद्धांतों और ईमानदारी की बात करती है वह उनकी कार्यशैली से बिल्कुल मेल नहीं खाता तथा आम आदमी पार्टी ने टिकट आवंटन के मामले में पार्टी के संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना का पूरे प्रदेश में अपमान किया है तथा मेहनती कर्मठ लोगों को दरकिनार करते हुए टिकटों की बंदरबांट की है।उन्होंने कहां कि दुख की बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले ही हिमाचल प्रदेश से अपना बोरिया बिस्तर समेट गुजरात शिफ्ट कर दिया है अब हिमाचल प्रदेश में जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वह सभी राम भरोसे हैं और प्रत्याशियों तक को नहीं समझ आ रहा कि आगे की लड़ाई वह किस तरह से लड़े।किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी से वैचारिक मतभेद मेरे इस्तीफे का मुख्य कारण है जिस बारे अधिक चर्चा आने वाले समय में आप सभी के साथ जरूर करूंगा।कुल मिलाकर देवभूमि हिमाचल की संस्कृति इमानदारी और कर्मठता को समझने में आम आदमी पार्टी बुरी तरह विफल रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *